भारतनेट का लक्ष्य भारत में तीव्र गति ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा लाना है। भारत सरकार ने भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (बीबीएनएल) के साथ मिल कर लगभग 2,50,000 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए कदम उठाए हैं। विभिन्न ई-शासन सेवाएं, जैसे टेली-मेडिसिन, टेली-एजुकेशन, ई-स्वास्थ्य और ई-मनोरंजन आदि के लिए भारतनेट परियोजना का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर सृजित करना और विभिन्न क्षेत्र विशेष में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करना है।
लाभः भारत की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, इसलिए यह पहल सभी नागरिकों तक इंटरनेट सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कर भारत को एक डिजिटल रूप से सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने में रीढ़ का काम करेगी।